धनबाद : कोयला राजधानी धनबाद आज सुबह अचानक ईडी की कार्रवाई से हिल गई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने मशहूर कोयला ठेकेदार L B सिंह और BCCL (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के कई अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई, जिसके बाद पूरे शहर में माहौल गरम हो गया।

ईडी की जांच टीमों के साथ सुरक्षा बल भी मौजूद हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई कोयला ठेके, माइनिंग, कोयला ट्रांसपोर्ट और टेंडर के जरिए कमाए गए कथित “काले पैसे” की जांच के लिए की जा रही है। ईडी को शक है कि कुछ ठेकेदारों और अधिकारियों ने मिलकर गलत तरीके से बड़े ठेके हासिल किए और उससे भारी कमाई की।
