L19 DESK : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, आज अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. इस दौरान बाबूलाल ने परिजनों से मुलाकात कर पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई अभी तक की कार्रवाई के बारे में जाना. उन्होंने परिजनों से यह भी जानने की कोशिश की कि क्या घटना से पहले, अनिल महतो को किसी तरह की कोई धमकी मिली थी.
दरअसल, परिजनों से मुलाकात कर बाबूलाल मरांडी घटना से जुड़ी सारी जानकारियां इक्ट्ठा कर रहे हैं. आपको बता दें कि जिस दिन अनिल टाइगर को गोली मारी गई थी, उस रात भी बाबूलाल मरांडी रिम्स में मौजूद थे. वहीं, पुलिस ने अभी तक अनिल महतो के हत्या में शामिल एक शूटर को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की वजहों का पता चल सके.