L19 DESK : चाईबासा में हुए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ कैम्प में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार भी सीआरपीएफ कैम्प में मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईश्वर से दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. वहीं, उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
आईईडी ब्लास्ट में दो जवान हुए थे घायल
दरअसल, सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब-इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले हुए थे. इसी दौरान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी में विस्फोट हिआ, जिसकी चपेट में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ दोनों घायल हो गए. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दोनों घायल जवान को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया. शहीद सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के रहने वाले थे.