L19/Ranchi: नियोजन नीति पर सदन में आज जमकर हंगामा हुआ। नियोजन नीति को लेकर विपक्ष एक बार फिर सरकार को घेरने में लगा है। होली की छुट्टी के बाद आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो भाजपा के विधायक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे एवं सरकार पर झारखंड के युवाओं को ठगने का आरोप लगाकर सदन में खूब हलाबोल हुआ।
बीजेपी विधायकों का कहना था कि राज्य के 5 लाख युवाओं ने ट्विटर अभियान के तहत सरकार के नियोजन नीति पर अपना विरोध जताया है। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में नियोजन नीति को लेकर हंगामे के असर पूर्व से ही नजर आ रहे थे। आज नियोजन नीति पर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हावी होते हुए नजर आए है।
सदन में भाग लेने पहुंचे माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पूरे बजट भाषण में महिला अधिकार और युवा सबसे कमजोर दिख रहे हैं। पिछले बजट की तुलना में यह बजट कमजोर है। जिन बिंदुओं पर अधिक ध्यान देना था उन बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया गया है। बजट भाषण से यह उम्मीद नहीं की जा रही है कि इस साल भी नियुक्तियां पूरी हो पाएगी।
विधानसभा के बजट सत्र में आज सदन पहुंची भाजपा विधायक नीरा यादव ने नियोजन नीति पर सरकार को घेरा। नीरा यादव ने कहा कि आज झारखंड के युवाओं का भविष्य अंधकार में है। हम शांतिपूर्ण ढ़ंग से सदन को चलाने में सहयोग कर रहे थे बस सरकार से यह स्पष्टीकरण मांग रहे हैं।
विधायक नीरा यादव ने पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर भी सवाल उठाया और कहा कि जब सरकार के प्रधान सचिव की बातें उजागर होती है तो सोचिये सरकार का क्या हाल है। विधायक नीरा यादव ने कहा कि हम ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहते हैं। हमारे विधायक दल के नेता ने इस बारे में बहुत कुछ कहा है।
वहीं भाजपा के विधायक एवं मुख्य सचेतक बिरंचि नारायण ने कहा कि सरकार की स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है। एक तरफ 1932 के नीति लागू करते हैं। जोहार यात्रा निकालते हैं और फिर 2016 से पहले वाली नीति को लेकर आते हैं। यह बातें अभी सरकार स्पष्ट नहीं कर रही है।
मुख्यमंत्री कहते हैं कि 75% राज्य के युवाओं से राय ली गई है तो फिर 60-40 का विरोध कौन कर रहा है। इसका भी मुख्यमंत्री जवाब दें तथा सीबीआई जांच करें आखिर सरकार ने किन से राय लेकर इस तरह का अपने हर फैसले का उलटफेर करते रहते है। बिरंचि नारायण ने कहाँ की युवाओं के भविष्य के साथ न खेले नियोजन नीति को जल्द स्पष्ट करें।