L19 DESK : जैक के छात्रों को एक और झटका लग सकता है. जैक मैट्रिक के हिंदी और साइंस के बाद अब संस्कृत के भी प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि संस्कृत की परीक्षा कल यानी 22 फरवरी को होने वाली है. उससे पहले ही एक Youtube चैनल पर संस्कृत का पेपर तेजी से viral हो रहा है. हालांकि, वो पेपर सही है या गलत इसकी पुष्टि लोकतंत्र-19 नहीं करता है.
लेकिन इससे पहले भी जैक मैट्रिक के दो पेपर हिन्दी A और B तथा विज्ञान का पेपर लीक होने के बाद दोनों सब्जेक्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई है. 18 फरवरी को हिन्दी और 20 फ़रवरी को विज्ञान की परीक्षा लगी गई थी. दरअसल, दोनों सब्जेक्ट के Question भी इसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.