L19 Desk : 11 फरवरी से शुरू होने जा रही मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं टल सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने से लेकर जिलों तक परीक्षा सामग्री पहुँचाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
परीक्षा स्थगित होने से एडमिट कार्ड भी नहीं मिला
जैक की ओर से 25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटर का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब अगर 7 फरवरी तक जैक अध्यक्ष का चयन नहीं हो पाता है तो ऐसे में अध्यक्ष के बिना 11 फरवरी की परीक्षा को स्थगित कर उस दिन की परीक्षा को आगे अलग तिथि में निर्धारित कर दिया जा सकता है। वहीँ जानकारी के लिए बता दें- जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की वजह से आठवीं और नौवीं कक्षा की परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं।