L19 DESK : रांची के मांडर थाना क्षेत्र के मुर्गू पुल के पास से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. मोटरसाइकिल सवार एक युवक और एक युवती को तेज़ी से आती ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों का एक्सिडेंट हो गया, और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी.
दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के स्टूडेंट्स बताये जा रहे हैं. युवक की पहचान देबदास मंडल के तौर पर हुई है, वह पीजी स्कॉलर है. वहीं, युवती की पहचान ऐश्वर्या के तौर पर हुई है, जो Geo Informative Department की First Year की छात्रा थी, दोनों की उम्र लगभग 25-26 साल के आसपास की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब दोनों युवक युवती ब्रांबे स्थित सीयूजे जाने के लिए मुर्गू पुल पार कर रहे थे. वारदात के 4, 5 घंटे बीत जाने के बावजूद दोनों का शव वहीं पुल के पास पड़ा हुआ है, पुल को सीयूजे छात्रों द्वारा जाम कर दिया गया है.