L19 DESK : होली और शब ए बारात का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से बीत जाने के बाद अब रामनवमी के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों मे जुट चुकी है। रविवार को रांची के सभी ग्रामीण इलाकों में थानेदार और डीएसपी के साथ रांची के ग्रामीण एसपी ने बैठक की। बैठक के माध्यम से रामनवमी को लेकर ऐसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया, जहां पूर्व में सामाजिक सौहार्द का वातावरण खराब हुआ है।
साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने समाज में द्वेष फैलाने का काम किया है, उन्हें भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। उनकी गतिविधियों पर भी नज़र रखने और जरूरत के अनुसार प्रिवेंटिव एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, 5 वर्ष से अधिक अवधि से पेंडिंग केसों के निस्तारण का भी निर्देश दिया गया है।