L19 DESK : कोडरमा के झुमरीतिलैया से दो युवकों के साथ पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, पीड़ित युवकों का कहना है कि वो झुमरीतिलैया के बाईपास स्थित एक शोरूम के पीछे कचरे का ढेर था. वहीं, दोनों भाई शौच करने गए थे, इतने में ही शोरूम के मालिक वहां पहुंचे और दोनों पर चोरी का आरोप लगाने लगे, जिसका विरोध दोनों भाई ने किया. तब मालिक ने दोनों को ट्रक में बांध दिया.
ट्रक में दोनों को बांधने के बात शोरूम का मालिक और उसका स्टाफ दोनों ही भाइयों की लाठी डंडे से पिटाई करने लगा. उनलोगों ने दोनों भाइयों को काफी बेरहमी से पीटा. इसी बीच घटना की जानकारी किसी ने तिलैया पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों को थाना ले आई. जिसके बाद शोरूम मालिक को भी थाना बुलाया गया और पूछताछ की गई.
पुलिस के सामने शोरूम के मालिक ने बताया कि दोनों युवकों के द्वारा उसके शोरूम और एक होटल में कुछ दिन पर्व भी चोरी हुई थी. वहीं, आज जब ये दोनों बिना कुछ बताएं शोरूम में घूस रहे थे तब हमने पूछा तो इन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में हाथ में चोट भी आई है. इतना होने के बाद दोनों भाइयों को बांधा गया, जिसके बाद पिटाई की गई.
वहीं, इस मामले पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. दोनों ही पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.