L19 DESK : झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था में और सुधार को लेकर मंत्री इरफान अंसारी जल्द ही केंद्र सरकार से रांची में एक एम्स और 6 नए मेडिकल कॉलेज की मांग कर सकते हैं. इसके लिए इरफान अंसारी 30 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात भी करेंगे.
यहां मेडिकल कॉलेज खोलने का देंगे प्रस्ताव
आपको बता दें कि इरफान अंसारी, जेपी नड्डा से मुलाकात कर रांची में एक एम्स और जामताड़ा, देवघर, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह और खूंटी में मेडिकल खोलने का प्रस्ताव देंगे. दरअसल, इन कॉलेजों को पीपीपी ( Public Private PartnerShip) मॉडल पर संचालित किए जाने की बात भी इरफान अंसारी, केंद्री मंत्री के समक्ष रखेंगे.
रांची में मेडिको सिटी की स्थापना
इरफान अंसारी, रांची में मेडिको सिटी की स्थापना को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव को भी जेपी नड्डा के समक्ष पेश करेंगे. वहीं, इसके लिए 3,781 करोड़ रुपए, एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) प्रोजेक्ट के तहत ऋण के रुप में मंजूर कराने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री झारखंड के लिए स्पेशल पैकेज की मांग भी करेंगे. इसके अलावा डॉ. इरफान अंसारी रिम्स और अन्य मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से अनुरोध करेंगे.