L19 DESK : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी राजीव रंजन के बेटे के 3-3 जन्म प्रमाण पत्र का मामला अभी ठंठा भी नहीं हुआ था कि अब एक और अधिकारी के बेटे से जुड़ा ऐसा ही मामला सामने आया है. नया मामला रांची नगर निगम (आरएमसी) के आयुक्त संदीप सिंह से जुड़ा हुआ है. संदीप सिंह के बेटे का भी दो-दो जन्म प्रमाण पत्र होने की बात सामने आई है. दोनों प्रमाण पत्र में तारीख अलग-अलग है.
जन्म प्रमाण पत्र में 16 दिन का है अंतर
आपको बता दें कि संदीप सिंह के बेटे का दो जन्म प्रमाण पत्र है. दोनों ही प्रमाण पत्र में महज 16 दिनों का अंतर है. संदीप के बेटे का एक जन्म प्रमाण पत्र में जन्मदिन 17 मई, 2019 है और दूसरे में जन्मतिथि 3 जून 2019 है. जैसे ही मामला सामने आया संदीप सिंह ने रामगढ़ नगर परिषद से एक जन्म प्रमाण पत्र निरस्त करने का आग्रह किया.
संदीप सिंह ने दी सफाई
वहीं, मामला सामने आने के बाद संदीप सिंह ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि लिपिकीय भूल के कारण पहले जारी प्रमाण पत्र में गलत जन्मतिथि डाल दिया गया था, जिसके बाद उसमें सुधार कर दूसरा जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया.