L19 DESK : राजधानी रांची के नामकुम से सनसनीखेज खबर सामने आई है, नामकुम प्रखंड के एक मुखिया पर दो बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की. गोलीबारी में मुखिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में हुई है.
मुखिया नन्हे कच्छप आज गुरुवार 23 जनवरी को सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. घर से करीब एक किलोमीटर दूर घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए. घटना चरनाबेड़ा गांव में स्थित अरविन्द टेक्सटाइल के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है.
हालांकि, मुखिया को किस वजह से गोली मारी गई है, इसका पता नहीं चला है, लेकिन आशंका जताई जा रही है मसला जमीन विवाद का था. जानकारी के अनुसार गोली मारने वाला अपराधी मुखिया के गांव का ही रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.