L19 DESK : झारखंड के प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने राज्यभर के 28 हजार 532 शिक्षकों को टैबलैट देने का फैसला लिया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है.
वहीं, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के SPD शशि रंजन ने बीते सोमवार को इसका SOP जारी कर दिया है. आपको बता दें कि सिबिन कार्ट प्राइवेट लिमिटेड, टैबलेट की आपूर्ति और इसका वितरण शिक्षकों के बीच करेगा. इसके साथ ही एक साल तक के रख-रखाव का भी जिम्मा इसी कंपनी के पास होगा.
जिला स्तर पर शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. नए टैबलेट से शिक्षक अपनी हाजरी बना सकेंगे. वहीं, शिक्षक खुद सिम लेंगे और रिचार्ज कराएंगे और इसका भुगतान विद्यालय विकास मद की राशि से किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा टैबलैट रांची जिले को दिए जाएंगे, वहीं, लोहरदगा जिला इस सूची में सबसे नीचे है.