L19 DESK : धनबाद के स्कूल में 100 छात्राओं के शर्ट उतरवाने के मामले में अब झालसा ने स्वतः संज्ञान लेकर पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है. झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला, सत्र न्यायाधीश और डालसा के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने 8 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है.
रविवार, 12 जनवरी को इस मामले में टीम द्वारा डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल जाकर छानबीन की गयी. इस दौरान टीम ने छात्राओं, उनके अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत की. वहीं, सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्रिंसिपल के कैबिन को सील कर दिया गया. जांच की रिपोर्ट झालसा को दे दी गई है, जिसपर आज यानी 13 जनवरी को सुनवाई होनी है.
बता दें कि बीते दिनों धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल की 10वीं की लगभग 100 छात्राओं से प्रिंसिपल ने उनके शर्ट उतरवा दिए थे, क्योंकि वे बोर्ड एग्जाम के आखिरी दिन पेन डे सेलीब्रेट कर रही थीं, और एक दूसरे के शर्ट पर बेस्ट विशेज़ लिख रही थीं। आरोप है कि प्रिंसिपल ने पुरुष शिक्षकों के सामने उनके शर्ट उतरवाकर उन्हें इनर वियर और ब्लेजर में ही घर जाने को कहा था.