L19 DESK : 10 जनवरी को एक बार फिर से भाजपा के हो जाएंगे रघुवर दास. ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही रघुवर दास के भाजपा में शामिल होने की खबरें चल रही थी. लेकिन अब रघुवर दास ने खुद भाजपा में शामिल होने की खबरों पर हामी भर दी है. उन्होंने कहा कि वो 10 जनवरी को भाजपा में शामिल होंगे. आपको बता दें कि रघुवर दास साल 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
झारखंड की राजनीति में होंगे एक्टिव
मिली जानकारी के अनुसार रघुवर दास, राष्ट्रीय राजनीति में नहीं बल्कि झारखंड में ही अपनी सेवा देना चाहते हैं. उनकी पार्टी आलाकमान से बातचीत भी हो गई है. पार्टी ने भी रघुवर दास को झारखंड में ही सेवा देने को कहा है. ऐसे में अब झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रघुवर दास 10 जनवरी को पार्टी की सदस्यता लेंगे.