L19 DESK : हेमंत सोरेन की सरकार जनवरी महीने में मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में 2500 नहीं, बल्कि 5000 रुपये भेजने वाली है. 5000 रुपए दो किस्त के होंगे, दिसंबर और जनवरी के. आपको बता दें कि दिसंबर महीने के पैसे अभी तक महिलाओं के खाते में नहीं गए हैं ऐसे में सरकार नामकुम में एक कार्यक्रम कर आगामी 6 जनवरी को दिसंबर महीने की 2500 रुपए खाते में भेजेगी.
वहीं, 2500 की दूसरी किस्त यानी जनवरी महीने वाली मंईयां सम्मान योजना की राशि 11 से 15 जनवरी तक महिलाओं के खाते में जाएंगे. मतलब नये साल के पहले महीने में लाभुकों को दिसंबर के साथ-साथ जनवरी की भी राशि मिल जाएगी.