Sahibganj : जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के राजमहल फेरी घाट के समीप आज यानि शनिवार सुबह एक दुर्घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि अहले सुबह आग बुझाने वाली दमकल गाड़ी के टैंकर में गंगा से पानी भरने के दौरान गाड़ी का ब्रेक फेल जाने के कारण पुरी गाड़ी गंगा में समा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब यह घटना घटी तब दमकल गाड़ी में ड्राइवर मो. सजलिम और उसका साथी अरुण कुमार ही थे। ड्राइवर स्वयं किसी तरह बाहर आ गया लेकिन उसका साथी गाड़ी के अंदर फंसा रहा और गाड़ी सहित गंगा में बह गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि लम्बे समय से पानी में फंसे रहने की वजह से अरुण कुमार की मौत हो गई है। दमकल गाड़ी और अरुण कुमार के शव को निकालने का प्रयास स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर राजमहल सिविल SDO कपिल कुमार पहुंचे हुए हैं। घटना की जांच कर रहे हैं। घटना की जानकारी पाते ही राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारुफ भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं।
संवादाता – सन्नी