L19 DESK : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चोटाला (Om Prakash Chautala) ने 89 साल की उम्र में आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. चौटाला को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अपने घर में दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मृत्यू हो गई. इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चोटाला ने किसान राजनीति के बल पर 5 बार मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया.
PM मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक
वहीं, उनका नाम तिहाड़ जेल जाने वाले सबसे बुजुर्ग कैदी के तौर पर भी रिकॉर्ड है. पूर्व सीएम के निधन पर पीएम मोदी ने संवेदनाएं प्रकट करते हुए लिखा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चोटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ, प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं”.
CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री ओम प्रकाश चोटाला जी के निधन का दुखद समाचार मिला. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परवारजनों को दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे।.