L19 DESK : डुमरी विधायक जयराम महतो के दो करीबियों विनोद महतो और जितेंद्र महतो पर रंगदारी वसूलने का केस दर्ज हुआ है. जयराम महतो के समर्थकों पर आरोप है कि मछ्ली ले जा रहे ट्रक को रोककर इन्होंने पहले तो ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और फिर ट्रक के मालिक से फ़ोन पे नंबर 9006397994 (जितेंद्र महतो) पर 90 हज़ार रुपए रंगदारी वसूली. इस मामले में बालुटुंडा निवासी राजकुमार मंडल ने निमियाघाट थाना में जयराम महतो के करीबी विनोद महतो और जितेंद्र महतो पर केस दर्ज कराया है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, जिन विनोद महतो और जितेंद्र महतो पर केस दर्ज हुआ है, वो डुमरी विधायक जयराम महतो के साथ ही घूमते हैं, हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा सत्र में भी विनोद महतो, जयराम महतो के साथ रोजाना विधानसभा आया करते थे.
खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर हुआ ये नहीं पता : अमित महतो
इधर, इस मामले में JLKM के प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो ने कहा कि जितेंद्र महतो के खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर हुआ ये नहीं पता, लेकिन जीटी रोड़ पर अवैध मांगुर मछली का कारोबार चल रहा है, जिसकी शिकायत मिल रही थी. पुलिस को हमारे समर्थकों पर केस करने के बजाय अवैध मांगुर मछली के कारोबारियों पर केस करना चाहिए.