L19 Desk: राज्य में H3N2 फ्लू और हांगकांग फ्लू परेशानी का सबब बनने लगा है । केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा है । राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है । रिम्स को संभावित खतरे को देखते हुए पूरी तरह से तैयार किया गया है ।
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी लैब के प्रमुख डॉ मनोज कुमार के मुताबिक इसकी जांच भी आरटीपीसीआर मशीन से ही होती है। फिलहाल कोरोना की ही तरह सैंपल कलेक्ट कर रिम्स भेजा जाएगा, यहां से उसे कोलकाता भेजकर जांच करायी जाएगी। हमारी व्यवस्था इस बीमारी को लेकर मुकम्मल है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तरह ही इस फ्लू के लिए भी व्यवहार करना होगा। कोरोना की तरह बुखार, सर्दी-खांसी, सिर दर्द और शरीर में दर्द इसके लक्षण हैं।
इस बीमारी को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहते हैं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे पास पर्याप्त सामान्य बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, आरटीपीसीआर लैब हैं । किसी भी विषम परिस्थिति में हम लोगों के इलाज में सक्षम हैं। हांगकांग फ्लू पर हमरी नजर है।
इस बीच एच3 एन1 फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि राज्य इस फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में रहें। केंद्र ने कहा है कि इंफ्लुएंजा-ए के उप-स्वरूप एच3एन2 (हांगकांग फ्लू) और कोरोना के बढ़ते मामलों की कड़ी निगरानी करें और सतर्क रहें। देश में हांगकांग फ्लू के मामलों में वृद्धि के बीच कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण दर में क्रमिक बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र ने यह बात कही।