l19/DESK : केंद्रीय चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी,जहां जम्मू कश्मीर में तीन चरण और हरियाणा में एक चरण में चुनाव आयोजित की जाएगी। ज्ञात हो कि शुक्रवार यानी 16 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावों की तारीख की घोषणा की। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर ,25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा वहीं हरियाणा में एक चरण में यानी 1 अक्टूबर को होगी, नतीजे 4 अक्टूबर को आएगी।
बताते दें कि झारखंड में भी आशंका जताई जा रही थी कि संयुक्त रूप से जम्मू कश्मीर और हरियाणा के साथ ही चुनाव कराया जाएगा,लेकिन फिलहाल ऐसा होते नही दिख रहा। क्यूंकि झारखंड में 5 साल का कार्यकाल दिसंबर में खतम होता है ऐसे में JMM,कॉंग्रेस सहित इंडिया गठबंधन जल्दी चुनाव करने के विरोध में थी,क्यूंकि उनका मानना था कि ऐसा होने से बीजेपी को फायदा पहुंच सकता है।