L19/Desk.बोरियो प्रखण्ड में जन समस्याएं विकराल रुप धारन कर चुकी है। 21वी सदी में भी लोग अपनी बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे है । मोतीपहाड़ी पंचायत के बरमसिया कमार टोला में पांच सौ की अबादी में महज एक चापाकल है । चापाकल तो पानी निकलने में दम तोड़ रही है ।
गांव के जेठा मुर्मू ने बताया की गांव में एक चापाकल पर सभी लोग आश्रित है। गांव की आबादी लगभग 500 है। गांव में पानी लेने के लिए अफरा तफरी लगी रहती है। चापाकल से पानी आधा निकलता हैं ओर कुछ समय में पानी निकलना बंन्द हो जाता है।
संजय मरांडी ने बताया की गांव में कुंआ भी था जो गर्मी की शुरुआत होते ही सुखा पड़ गया। पवन सौरेन ने कहां की गांव में अब तक जल मिनार एंव सोलर टंकी का निर्माण नही हुआ है, मुखिया से कई बार शिकायत की लेकिन अब तक कोई पहल नही हुई हैं।
प्रकाश मुर्मू ने बताया की बरमसीया कमार टोला एंव पत्ता टोला गांव तक जाने के लिए सड़क भी नही है। लोग का आना जाना एमजीआर रेलवे ट्रेक से होकर होता है, जिससे हादसा होने का भय बना रहता है। एनटीपीसी के द्वारा प्रत्येक दिन लाखो टन की ढुलाई की जाती है। एनटीपीसी के द्वारा सीएसआर फंड से आस पास गांव में विकास कार्य करने का प्रस्ताव भी है। लेकिन इन गांव में अब तक सीएसआर फंड का लाभ नही मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
गोपाल कर्मकार ने कहां की अजादी के कई दशक के बावजूद आज भी विकास की आस लगाए जनप्रतिनिधि, अधिकारी से कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन अब तक गांव में सड़क नही बना। गांव के कार्तिक कर्मकार,गणेश मड़ैया,नटवा हेंम्ब्रम,संजीव मरांड़ी ने सड़क एंव पेय जल के लिए टंकी निर्माण की मांग की हैं।