रांची : झामुमो ने केंद्र सरकार और भाजपा पर ईडी और सीबीआई के बाद अब इलेक्शन कमीशन के जरिए राज्य सरकार को फिर से अस्थिर करने का आरोप लगाया है। कहा कि जिस प्रकार से इलेक्शन कमीशन की टीम झारखंड आयी और जिस प्रकार से बैठकें की हैं, इससे पदाधिकारियों में भ्रम और भय पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। झारखंड में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से छठ तक चुनाव संभव नहीं है।आखिरकार भाजपा को किस बात का डर है ।पूरे देश में हर स्टेट का समय पूर्व चुनाव करा कर क्या हासिल हो जाएगा, इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए। भाजपा यह नहीं चाहती है कि राज्य की सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे। अगर झारखंड में जबरन समय पूर्व चुनाव थोपने का प्रयास हुआ तो झामुमो उसका मुंह तोड़ जवाब देगा ।उक्त बातें पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।