Ranchi: आज धुर्वा जगन्नाथपुरी मंदिर में ऐतिहासिक रथ मेला निकली जाएगी. 10दिनों तक चलने वाली इस मेले की खासियत हैं कि झला के साथ कई पारंपरिक चीज़ें ,मिठाइयों, बर्तन, खाने की चीज़ें मिलती हैं. पिछले वर्ष से ही मेला में दुकान के लिए टेंडर किया जा रहा हैं इस बार मेला का टेंडर पटना की कंपनी मार्केटिंग एंड एंटरटेनमेंट ने 1.92 करोड़ में ली हैं. इस बार मेला में दुकानों के साइज के अनुसार पैसे लिए जा रहे 2000 से 3000हजार रुपये रनिंग फिट दुकानदारों से लिए जा रहे हैं. मिली जानकारी के हिसाब से मेला में आये झूला वालों से एरिया प्रतीफीट का 60 परसेंटेज लेने पर बात हुई है. वहीं पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार और फेरी वालों से 100 रुपए वसूले जायेंगे साथ ही स्थानिया लोगों को फ्री में दुकान लगने दिया जाएगा.
रथ यात्रा मेला में लगेंगी 3000 दुकानें
लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र में 3000 दुकान और 30 से ज्यादा झूले लग रहे हैं. मेले में दुकानें सजने लगी हैं. झूले लगाए जा रहे हैं. मिठाइयों और बर्तन की दुकानें लग चुकी हैं.