राँची :बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में सत्ताधारी विधायक दल की बैठक होने जा रही है.यह बैठक कई मायनों में अहम माना जा है.पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद यह पहली बैठक होगी.कल के होनी वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सत्ताधारी दल के विधायक उपस्तिथ रहेंगे.बैठक सुबह 11बजे से सुरु होगी जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे.बैठक में शामिल होने कांग्रेस झारखंड के प्रभारी ग़ुलाम अहमद मीर झारखंड पहुँच रहे है.यह पहला मौक़ा होगा जब जेल से आने कि बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायकों से सीधा संवाद करेंगे. इस बैठक में वर्तमान के राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है.माना जा रहा है सत्ताधारी दल की इस बैठक में बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.
सोनिया गांधी ने फ़ोन कर हेमंत से पूछा हाल
कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी ने हेमंत सोरेन को फोने कर हालचाल जाना साथ ही झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव पर की चर्चा किया गया.
