L19 Ranchi : झारखंड के पीडीएस लाभुकों के लिए अच्छी खबर है।अब उन्हें राशन दुकान से चना दाल भी मिलेगा। गोदाम से चना दाल दुकानों में पहुंचाया जा रहा है। जल्द ही यह लोगों को मिलने लगेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों को झारखंड सरकार प्रति माह एक किलो चना दाल देगी। इसका लाभ राज्य के करीब 65 लाख से अधिक राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा। राशन कार्डधारियों को दाल देने के लिए राज्य सरकार ने बजट में करीब 500 करोड़ का प्रावधान चालू वित्त वर्ष में किया है। लाभुकों को एक रुपये में एक किलो चना दाल दिया जायेगा। दिसंबर महीने में जो दाल मिलेगा, वह सितंबर माह का होगा। लाभुक को अपने-अपने पीडीएस दुकान से दाल प्राप्त कर सकते है।