L19/Desk : झारखंड के बेरोजगार युवा अपनी भड़ास निकालने में लगे हैं । दरअसल सोशल मीडिया सहित ट्विटर में झारखंड के बेरोजगार युवाओं का #60_40_नाय_चलतो शुक्रवार को ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है । सुबह 10 बजे से हेमंत सरकार की प्रस्तावित नियोजन नीति के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाए गए अभियान का असर शुरूआती एक- दो घंटों में ही ऐसा दिखा कि यह ट्विटर पर टॉप टेन में ट्रेंड करने लगा ।
शाम तक #60_40_नाय_चलतो को ट्वीट- रिट्वीट करते इसकी संख्या एक लाख से अधिक करने का टारगेट युवाओं ने रखा है । इधर, प्रदेश भाजपा ने भी इसे खूब सपोर्ट किया है । आजसू पार्टी के स्टूडेंट यूनियन ने भी सुर से सुर मिला लिया है । तो वहीं कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण को भाजपा की साजिश बताया है ।
युवा क्या कह रहें है
गुलाम हुसैन समेत अन्य युवाओं के अनुसार 60:40 की प्रस्तावित नियोजन नीति नहीं है बल्कि झारखंड को बिहारीयूपीकरण बनाने की नई नीति है । इसके जरिए जो बाहरी घुसेंगे, रिटायरमेंट के बाद यहीं इनके बच्चों को 20 साल बाद झारखंडी माना जाएगा । झारखंडी युवाओं के हित में नियोजन नीति बनानी होगी । ऐसा नहीं करने पर झारखंड के युवाओं का करियर तो खत्म होगा ही, पर हेमंत सरकार का राजनीतिक कैरियर भी जल्द खत्म हो जाएगा।
रंजीत कुमार महतो लिखते हैं कि पहले 3 साल सरकार ने उलझाए रखा । गलत नीति जानबूझ कर लाती है और फिर रद्द होने पर विपक्षी पार्टी पर थोपती है । अपने वोट बैंक वास्ते 60-40 का नियम बना सकें । यही है अपनी मूलवासी आदिवासी की सरकार । झारखंड यूथ
एग्जाम फाइटर के एकाउंट से सरकार को नियोजन नीति पर घेरा गया है। नियोजन नीति से बाहरी राज्यों के कैंडिडेट के आने से राज्य के स्थानीय युवाओं का भविष्य बर्बाद होने की आशंका जताई गई । खतियानी नियोजन नीति लागू किए जाने की मांग की गई ।
क्या कह रहे भाजपा नेता
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने #60_40_नाय_चलतो को सपोर्ट देते कहा है कि हेमंत सोरेन को युवा कोयला, बालू, पत्थर, दारू, ट्रांसफर, जल, जंगल, जमीन चोर कह रहे हैं । हेमंत को भले यह सुनने में अच्छा लग रहा हो पर उन्हें इस पर अकेले में विचार करना चाहिए ।
पूर्व सीएम रघुवर दास के अनुसार हेमंत सरकार ने शुरू से ही युवाओं के साथ झूठ बोला है । पहले साल 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, नियुक्ति वर्ष की बात की । सरकार सदन में कुछ और बोलती है, जनता के बीच कुछ और । अब युवा ना तो सरकार के झांसे में आनेवाली है और न डरनेवाले हैं ।
आजसू पार्टी के छात्र संघ से जुड़े रहे गौतम सिंह के मुताबिक सरकारें हमेशा प्रगतिशील दिखती हैं, आगे बढती दिखती हैं, ठोकर खाकर गिरती हैं । फिर उठ आगे बढने की बजाय सरकार यूटर्न लेकर पीछे चलने लगती है । युवाओं की उम्र बढ़ रही है । हेमंत सरकार की युवा विरोधी नीति भी बढ़ रही है ।
भाजपा राजनीतिक रोटी सेंक रही
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन के मुताबिक राज्य सरकार युवाओं और उसके रोजगार के मुद्दे पर संवेदनशील रही है । फिलहाल राजनीतिक षडयंत्र के तहत सारा खेल हो रहा है । जिन्होंने आज तक राज्य के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया, वे अभी राजनीतिक रोटी सेंकने में लग गए है । युवाओं को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए । बाबूलाल मरांडी सहित अन्य भाजपाई नेताओं की दुनिया ट्विटर पर ही चलती है ।
वे अपनी पार्टी के लिए फ्यूज बल्ब साबित हो चुके है । उससे रोशनी की उम्मीद बेमानी है. कांग्रेस के एक अन्य नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इतना ही कहा कि सरकार को शुरू से नियोजन नीति पर ठोस स्टैंड क्लियर रखना चाहिए था । ऐसा नहीं करने से गलतफहमियां पैदा हो रही हैं।