L19 DESK : कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा 18 और 19 नवंबर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर कराटे चैम्पियनशिप में स्पोर्टस कराटे ऐसोसिएशन ऑफ झारखंड की कराटे टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुऐ एक स्वर्ण पदक और तीन कांस्य पादक जीता।
राष्ट्रीय कराटे कोच सेंसाई रंजीत मेहता के नेतृत्व में झारखंड की सब जूनियर बालक टीम और सब जूनियर बालिका टीम ने भाग लिया। बालिका वर्ग में रामगढ़ कि काश्वी मेहता ने कुमीते में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, चाईबासा की प्रियांशी खंडेत और रांची की काथा स्वार ने कुमीते में कांस्य पदक जीता। बालक वर्ग के कुमीते स्पर्धा में रामगढ़ के आदित्य सिन्हा ने कांस्य पदक जीता।
इनके जीत पर स्पोर्टस कराटे ऐसोसिएशन ऑफ झारखंड के सीईओ सेंसाई के के सिंह, अध्यक्ष हांशी मानस सिन्हा, कार्यकारी सचिव सेंसाई हेजाज़ अकसद, कोषाध्यक्ष सेंसाई उदय कुमार,सेंसाई नरेंद्र सिन्हा,सेंसाई शशी पांडे,सेंसाई रंजीत मेहता,सेंसाई पंकज सिंह,सेंसाई धनंजय श्रीवास्तव,सेंसाई श्रावण साहु, सेंसाई शादाब खान , सेंसाई सुनील किस्पोट्टा एवम् अन्य सदस्यों ने बधाई दिए।
