L19 Ranchi : कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो चुका है। झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। बता दें कि 4.53 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया है। स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 2021 में टेंडर निकला था। करीब 3 साल के बाद 16 नवंबर 2023 को इसे आम जनों के लिए खोला गया। रांची नगर निगम के उप प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि अभी स्टेडियम के गेट पर गार्ड रखे गये हैं और प्रवेश निशुल्क है. कुछ दिनों में स्टेडियम में प्रवेश के लिए मेंबरशिप कार्ड बनाया जायेगा, जो डिजिटल होगा. यह कार्ड निशुल्क बनाया जायेगा। इस कार्ड को बनाने का मूल मकसद यह है कि कौन व्यक्ति कब प्रवेश कर रहा है। इस कार्ड से टेनिस और बास्केट बॉल जैसे कोर्ट के लिए टाइम भी फिक्स किया जायेगा। कहा कि इस स्टेडियम से लोग जुड़ाव महसूस करेंगे।