L19/RANCHI : बेंगलुरु से रांची पहुंची सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एयरपोर्ट से स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड छोड़ने की बात कह सोमवार की ओला कैब चालक ने लूटपाट की। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया। घटना राजधानी के कडरू ब्रिज के पास गली में हुई।
सूचना मिलने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज से आरोपी कार चालक की पहचान आकाश घोष के रूप में की और उसे नॉर्थ ऑफिस पाड़ा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आकाश घोष ने पुलिस को बताया कि उसके पास त्योहार मनाने के लिए पैसे नहीं थे। इस कारण उसने लूटपाट की योजना बना कर घटना को अंजाम दिया ।
भुक्तभोगी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपना नाम रश्मि बताया। कहा कि वह जमशेदपुर की रहने वाली है। होली की छुट्टी मनाने वह घर आई थी। रांची एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसने सुबह 11 बज कर तीस मिनट पर सरकारी बस स्टैंड जाने के लिए कार बुक की। कार चालक ने इसके लिए उससे 100 रुपए किराया मांगा। उनके कार पर बैठते ही ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। कुछ दूर आगे जाने के बाद ड्राइवर ने कडरू ब्रिज के पास कार एक सुनसान गली में रोक दी।
इसके बाद धमकाते हुए दो हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड ले लिए और उन्हें वहीं उतारकर फरार हो गया। पुलिस ने सक्रियता से काम लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। आरोपी की पहचान होते ही लूटकांड का खुलासा तीन घंटे में करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।