जिले भर में शराब की बिक्री 2.6 करोड़ पर रूकी
बंगाल से बीयर औऱ महंगी शराब की खेप परोसी जा रही है जमशेदपुर के 64 बार में
L19/JAMSHEDPUR : राज्य की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के 64 बार की एक दिन की सेल काफी कम हो गयी है। अभी होली का समय है। जिले में एक से एक बार हैं। पर इन सबकी सेल तीन लाख तक सिमट गयी है। ऐसा उत्पाद विभाग के आंकड़े कह रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि जमशेदपुर के सहायक आयुक्त एके मिश्रा और उत्पाद विभाग की टीम बार के ट्रेड में पूरी तरह संलिप्त है औऱ सेल को जानबूझ कर कम दिखाया जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि झारखंड स्टेट बीभरेज कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से प्रीमियम ब्रांड और बीयर की खेप समय पर बार को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जमशेदपुर के बार की औसतन सेल 80 लाख रुपये पहले हुआ करती थी, जो होली के समय अचानक घट गयी। इसको लेकर बार मालिकों में भी क्षोभ है।
जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से मैनपावर एजेंसियों पर सारा ठिकरा फोड़ा जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से ट्यूबोर्ग और अन्य ब्रांड के बीयर बार में उपलब्ध कराये जा रहे हैं, क्योंकि बीयर के कैरेट झारखंड के जेएसबीसीएल की तुलना में 500 रुपये कम हैं. इसी तरह ब्लैक लेवल, शिवास प्रीमियम और अन्य शराब भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग का सिंडिकेट ही बिक्री को कम दिखाने में लगा है। वैसे जिले में विदेशी शराब की दुकानों का औसत सेल 2.60 करोड़ तक पहुंच गया है। ऐसे में बार में शराब की बिक्री कम होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पूरे मामले को स्थानीय स्तर पर जिले के उपायुक्त और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में लाया गया है। उपायुक्त और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की गयी है कि कैसे उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त, दारोगा स्तर के लोग बिक्री को प्रभावित कर रहे हैं, जिसका प्रत्यक्ष रूप से राजस्व पर असर हो रहा है। शिकायत करनेवालों ने सहायक आयुक्त और अन्य के खिलाफ जांच कराने की मांग भी की है।