L19 रांची: राजधानी रांची में मंगलवार को होली से एक दिन पहले चिकेन विक्रेता मुर्गा-मुर्गी और अंडे नहीं बेच रहे हैं। वैसे जिला प्रशासन की तरफ से ऐसी किसी तरह की मनाही नहीं की गयी है। पर जिस तरह रैपिड रिस्पांस टीम की तरफ से मुर्गियों तथा अंडों को बर्ड फ्लू के नाम पर जब्त किया जा रहा है, उससे चिकेन विक्रेताओं में रोष जरूर है।
बर्ड फ्लू को लेकर राजधानी के एपीसेंटर छोड़ 10 किलोमीटर तक की परिधि में चिकेन की बिक्री होगी अथवा नहीं, इस पर किसी तरह का आदेश नहीं दिया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से भी औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है। राजधानी में मटन व मछली विक्रेताओं ने अपनी दुकानें मंगलवार को खोल रखी हैं। पर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नहीं है।
होली के बहुत दिनों के बाद चिकेन के शौकीन लोगों के लिए इस बार बर्ड फ्लू ने मजा किरकिरा कर दिया है। राजधानी में 100 मेट्रिक टन चिकेन का मांस प्रति दिन बिकता है। होली के मौके पर चिकेन विक्रेताओं को काफी नुकसान होने की उम्मीद जतायी जा रही है।