L19/Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर रजिस्ट्री ऑफिस में जमकर बवाल के साथ डीड राइटर की पिटाई हो गयी। यह मामला कल यानि सोमवार का है, जब महिलाओं एवं पुरुषों ने गोलबंद होकर दुमदुमी गांव निवासी डीड राइटर रिजवान अंसारी की पिटाई कर दी और उससे डेढ़ लाख रुपए का मुद्रांक, सोने की चेन एवं मोबाइल भी छीन लिया गया। हमलावरों ने सरकारी काम में भी बाधा डाला। इधर मारपीट करने के आरोपी बसीरुद्दीन अंसारी का कहना है कि रिजवान ने हेराफेरी कर मेरी जमीन की बिक्री करा दी है। विवाद का कारण भी यही बताया जा रहा है।
मारपीट से रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस संबंध में रिजवान अंसारी ने गोविंदपुर थाना में जानलेवा हमला करने तथा डेढ़ लाख रुपए का मुद्रांक एवं सोने की चेन और मोबाइल छीन लेने का आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह दुमदुमी गांव निवासी हैं। गोविंदपुर रजिस्ट्री ऑफिस में डीड निबंधन करते हैं। कार्य के दौरान ही अचानक कई महिलाओं और पुरुषों ने उन पर हमला कर दिया तथा ईंट-पत्थर से मारकर घायल कर दिया। इस बीच रजिस्ट्री ऑफिस के प्रधान सहायक समेत और कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया।
इसके बाद हंगामा करनेवाले लोग वहां से भाग गए। उन्होंने लिखा है कि बसीरुद्दीन अंसारी, उसके पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी, दामाद इदरीस अंसारी, बसीरुद्दीन की पत्नी, मुख्तार अंसारी, अख्तर अंसारी एवं अन्य, जो गांव गहिरा, गोविंदपुर के रहने वाले हैं, ने उनपर हमला किया। पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें सीएचसी गोविंदपुर भेजा, जहां से उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार ने बताया कि डीड राइटर का आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।