
L19/DESK : धनबाद के बीसीसीएल अग्निप्रभावित क्षेत्रो में रहने वाले लोगों की जिंदगी पर खतरा लगातार बरकरार है. ताजा मामला जोगता थाना क्षेत्र के जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती की है. जहां रविवार को तेज आवाज के साथ भयावह गोफ बन गया है. साथ ही उसमें से भारी मात्रा में गैस रिसाव भी हो रहा है. गोफ में अबतक 3 घर जमींदोज हो चुके है. घर के सारा समान गोफ में समा गया है. गोफ लगातार अपना दायरा भी बढ़ा रहा है. जिससे करीब आधा दर्जन से ज्यादा घर चपेट में आ गया है. गांव में अफरातफरी का माहौल है. लोग अपने अपने घरो से समान निकालने में जुटे हुए है. स्थानीय लोगो में बीसीसीएल के प्रति भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणो ने कनकनी आउटसोर्सिंग का परिवहन कार्य रोक दिया है. घटना के बाद से अभी तक कोई भी बीसीसीएल अधिकारी मौके पर नही पँहुची है.
