L19 DESK : एशिया कप 2023 का फाइनल मैच टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा। दोनों टीम के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार, दोपहर तीन बजे दोनों टीम के बीच मैच शुरू हो जाएगा। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं श्रीलंकाई टीम की कमान कप्तान दासुन शनाका संभालेंगे। फाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हो सकता है ।
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका टीम के बीच 20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 10 मुकाबले में जीत हासिल की थी। जबकि श्रीलंका टीम ने भी 10 मैच अपने नाम किए हैं। एशिया कप में टीम इंडिया ने अबतक सात में जीत दर्ज की हैं। जिसमें भारत ने श्रीलंका को 5 बार फाइनल में शिकस्त दी है। भारतीय टीम को श्रीलंका ने तीन बार फाइनल में हार दिलायी है। भारत किसी मल्टी नेशनल टूर्नामेंट को 5 सालों से नहीं जीत सका है। साल 2018 में भारतीय टीम ने मल्टी नेशन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में फाइनल मुकाबले के लिए बड़े बदलाव होने वाले हैं। 15 सितंबर को भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पांच मुख्य खिलाड़ियों को सुपर फोर मैच में आराम दिया था। वहीं इस फाइनल में अब जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की वापसी होनी पक्की है। मतलब ये पांच बदलाव तो पक्के ही हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों का प्लेइंग-11 से बाहर होना तय माना जा रहा है।