L19 DESK : एशिया कप के आखिरी सुपर-4 मैच में शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने भारत को 6 रनों से पराजित किया। भारत की यह एशिया कप-2023 में पहली हार है। रोमांचक मैच में बांग्लादेश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन के दम पर भारत को हरा दिया। भारतीय टीम 266 रन का लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। भारतीय टीम पूरी गेंद भी नहीं खेल पाई और एक गेंद रहते ही 259 रन पर ढेर हो गई।
शुभमन गिल ने शानदार शतक के बाद भी भारतीय टीम को फाइनल से पहले हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को बांग्लादेश ने पिछले चार मुकाबले में तीसरी बार हराया है। बांग्लादेश ने भारत को दिया 265 रन का लक्ष्य टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रन और तौहिद हृदय ने 54 रन जड़े जिसकी बदौलत बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट पर 265 रन का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। टॉस जीत कर भारत ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके बाद बांग्लादेश ने 59 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन शाकिब ने 80 रन की पारी और तौहिद ने 54 रन बनाकर टीम को संभाला।
शुभमन गिल ने लगाया शतक
भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपने शतकीय पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली। 2023 में अबतक शुभमन गिल ने छह शतक जड़े हैं। इसके साथ ही शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा दिया है। विराट कोहली ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक जड़ा है।