L19/Giridih : डुमरी उपचुनाव के दूसरे दिन एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ अज्ञात युवक ने फोन कर अभद्रता की। इसे लेकर डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले को लेकर दोनों पार्टी के प्रत्याशियों के बेटे फिर से आमने सामने आ गये हैं। एक ओऱ जहां झामुमो की नेता और डुमरी विधायक बेबी देवी के बेटे अखिलेश महतो ने अपने फेसबुक पेज पर घटना की निंदा की, वहीं दूसरी ओर उनके पोस्ट का जवाब देते हुए आजसू की नेता यशोदा देवी के बेटे प्रदीप महतो ने अखिलेश महतो को दोहरा रवैया न अपनाने की सलाह दी। प्रदीप ने आरोप लगाया कि अखिलेश के कार्यकर्ता ने ही इस अभद्र घटना को अंजाम दिया है।
बता दें, अखिलेश महतो ने अपने फेसबुक पेज पर यशोदा देवी के साथ अभद्रता की घटना के बारे में लिखा कि कोई हमारी माताओं, बहनों के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार करे, ये कभी स्वीकार नहीं किया जायेगा। मैं इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं। अभिभावक तुल्य आजसू नेत्री यशोदा देवी जी के साथ फोन पर अभद्रता और अश्लीलता की यह घटना निंदनीय है। मैं स्थानीय प्रशासन से अपील है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मगर प्रदीप महतो ने इसका करारा जवाब देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि एक तरफ आप कार्रवाई की मांग करते हैं, दूसरी तरफ आपका कार्यकर्ता मेरी मां का मजाक उड़ाता है। इससे अच्छा होगा कि आप रहने दें। हमलोग इसे अपना दुर्भाग्य समझ कर सहन कर लेंगे। इधर, उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली मंत्री बेबी देवी ने कहा कि डुमरी के सभी लोगों के सम्मान में ही हमारा सम्मान चिह्नित है। इस तरह के काम के मैं बिल्कुल खिलाफ हूं।