L19/SAHIBGANJ : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की राजमहल शाखा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत या सीधे बैंक के माध्यम से कृषि ऋण की राशि को समझौता के आधार पर जमा कराने को ले कर गुरुवार को थाना राजमहल क्षेत्र के खोचपारा,मुर्गीटोला, मानसिंघा व राधनागर थाना क्षेत्र के बेगमपुर, फुदकीपुर, चाँदशाहर, गोहलबारी, श्रीघर, उधवा, मोहनपुर आदि क्षेत्रो में प्रचार -प्रसार कराया गया l शाखा प्रबंधक रवि कुमार साहू की उपस्थिति में ऋणधाराको बताया गया की आगामी 09 सितम्बर को राजमहल व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक आदालत का आयोजन किया जा रहा है। उसमे समझौता के आधार पर ऋण राशि को जमा करा कर ऋण से छुटकारा पाए, साथ ही साहू ने कहा की जिन धारकों के ऊपर नीलाम पत्र वाद दायर है। उन्हें इस अवसर का फायदा उठाकर अपने अपने ऋण राशि का भुगतान कर वाद से छुटकारा पा सकते है तथा जिनका भी मामला लोक अदालत में समझौता होता है। उनके ऊपर चल रहे सभी कानूनी कार्रवाई समाप्त कर दी जाएगी l मौके पर सोमनाथ पाण्डेय, सीताराम पाण्डेय, दिनेश राय, मणिकांत, मोo गुलफान सहित अन्य उपस्थित थे I