L19 DESK : आदित्य एल -1 मिशन की लॉन्चिंग की तारीख पास आते देख इसरो ने अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं। इसको लेकर ISRO ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए नया अपडेट जारी किया है। ISRO ने पोस्ट में कहा कि लॉन्च को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं। चंद्रयान 3 की सफल लॉन्चिंग के बाद उत्साह से भरे ISRO ने ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में कहा, पीएसएलवी-सी57 या आदित्य-एल1 मिशन के लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। लॉन्च रिहर्सल और वाहन की आंतरिक जांच पूरी कर ली गई है।
सूर्य का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किए जाने वाले अपने नए मिशन आदित्य-एल1 पर अपडेट देते हुए ISRO ने कहा कि लॉन्च रिहर्सल और रॉकेट की आंतरिक जांच पूरी हो चुकी है। बता दें कि सूर्य मिशन को 2 सितंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना है।