L19 DESK : डीजी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को सीआईडी मुख्यालय परिसर में CID थाना का उद्घाटन किया। इस मौके पर CID के कई पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद आज से ही CID थाना में विधिवत रूप से काम शुरू कर दिया गया। सीआईडी थाना के पहले थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद बनाये गये हैं।
बता दे की बीते 11 अगस्त को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने CID के नये थाना के गठन को लेकर सूचना जारी कर दिया था। जारी आदेश में कहा था कि CID को राज्य स्तरीय थाना घोषित किया जाता है। इस थाना का क्षेत्राधिकार संपूर्ण झारखंड होगा। राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज मामलों को सीआईडी खुद के थाने में दर्ज करेगी और जांच कर कार्रवाई करेगी। अपना थाना खुलने के बाद CID को राज्य के किसी आपराधिक मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करने का अधिकार होगा।
सीआईडी मुख्यालय ने सरकार से थाना खोलने की अनुमति लेने के लिए पुलिस मुख्यालय को एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा था। इस प्रस्ताव पर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने 11 अगस्त को सहमति दी थी और सीआईडी का नया थाना गठन करने को लेकर आदेश जारी किया था। राज्य में जिस तरह किसी भी मामले में दर्ज केस सीबीआई को ट्रांसफर होने के बाद वह खुद एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान करती है।