L19 DESK : शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उसके भाई अमरेंद्र तिवारी से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की तरफ से दुबारा पूछताछ की जायेगी। शनिवार 26 अगस्त को योगेंद्र तिवारी से पूछताछ की गयी थी। सोमवार को कुछ दस्तावेज लेकर आये थे, लेकिन उनमें से अधिकतर दस्तावेज इडी की मांग के अनुरूप नहीं थे। योगेंद्र तिवारी को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को फिर बुलाया गया है। मंगलवार को उनके भाई अमरेंद्र तिवारी को भी पूछताछ के लिए हाजिर होना है।