L19/DESK : एक हजार करोड़ के अवैध खनन, ट्रांसपोर्टेशन घोटाले में डाहू यादव के भाई सुनील यादव को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सुनील यादव को जीरवाबाड़ी थाने में हिरासत में रखा गया है। साहेबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले की जांच इडी , मनी लांन्ड्रिंग के तहत कर रही है। इस मामले में डाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ दस महीने पहले गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, लेकिन दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे।
ईडी की विशेष अदालत ने साहेबगंज पुलिस को निर्देश भी दिया था कि दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी में इडी का सहयोग करे. डाहू यादव और सुनील यादव सगे भाई हैं. इन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ मिलकर अवैध खनन, अवैध परिवहन और साहेबगंज में गंगा नदी पर अवैध तरीके से जहाज परिचालन का आरोप है।
डाहू यादव पर मेसर्स इंफ्रालिंक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड का स्टीमर गलत तरीके से चलवाने का भी आरोप है। 23 मार्च 2022 को गंगा नदी में हुई दुर्घटना और अवैध स्टोन चिप्स ढुलाई मामले में ईडी ने इंफ्रालिंक के स्टीमर को जब्त कर लिया है। यह स्टीमर डाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव की देखरेख में चलाया जाता था। दोनों भाईयों पर आरोप है कि वे स्टीमर के सहारे स्टोन चिप्स ढोनेवाले ट्रकों से पंकज मिश्रा के लिए 500 रुपये प्रति ट्रक की दर से वसूली करते थे। बच्चू यादव ने ईडी को दिये गये अपने बयान में इस बात को स्वीकार किया था।