L19 DESK : राज्यभर में एक ओर जहां क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटनाओं में भी इज़ाफा देखने को मिल रहा है। मगर इसके बावजूद सड़कों पर तेज रफ्तार के साथ वाहनों का परिचालन दिखाई पड़ता है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कई जिलों से सड़क दुर्घटना सामने आयी है। कोडरमा के चंदवारा प्रखंड क्षेत्र ढाब रोड में करंजिया पुल के पास 3 मोटरसाइकिल आपस में टकरा गये। इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो युवकों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार 4 दोस्त अपने एक दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे थे। सभी ने चलती मोटरसाइकिल पर ही केक कटिंग कर जश्न मनाने का प्लैन किया। मगर इससे पहले कि वे जश्न मनाते, बाइक टकराव के कारण मौत की गाज उनपर गिर पड़ी।
दूसरा केस गिरिडीह जिले से है, जहां बेंगाबाद चतरो पथ पर तेज रफ्तार से चली आ रही ट्रक ने एक किसान सहित दो भैसों को रौंद डाला। इस एक्सिडेंट में 60 वर्षीय लालमणि महतो की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, दोनों भैसों ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। इस कारण 2 घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रही। लालमणि महतो अपने दो भैंसों को खेत की ओर ले जा रहे थे। तभी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
इसके अलावा, धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। कहा जा रहा है कि मृतक अपने ससुराल झरिया के रमजानपुर आया हुआ था। घटना स्थल पर जोड़ा पोखर पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही ट्रक की भी जब्ती कर ली गयी।