L19/Ranchi : राजधानी रांची में स्थित रिम्स में एक 9 महीने की बच्ची एवियन फ्लू की शिकार पायी गयी है। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। एनएचएम, झारखंड के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने रिम्स निदेशक के साथ रांची और रामगढ़ के सिविल सर्जन को दिशानिर्देश जारी किया है। इसे देखते हुए इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) और इन्फ्लुएंजा ए (एच1एन1, एच3एन2) जैसे सांस संबंधित वायरस की लगातार बदलती प्रकृति की निगरानी की आवश्यकता है।
इसके लिए उन्होंने प्रभावित क्षेत्र एवं मेडिकल कॉलेजों समेत दोनों जिलों के सभी अस्पतालों (ओपीडी व इनडोर) में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के रोगियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इसके शुरुआती बढ़ते रुझान का पता लगाने के लिए हर दिन की रिपोर्टिंग आईडीएसपी-आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड करने की सलाह दी है।
बता दें कि बीते मार्च में भी जमशेदपुर में एक बुजुर्ग और रांची में एक बच्चे में एच3एन2 की पुष्टि हुई थी। इसके बाद अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने एडवायजरी जारी करते हुए राज्य के सभी उपायुक्तों को एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।