L19/Bokaro : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है। नामांकन कराने की आज आखिरी तारीख है। डुमरी उपचुनाव के लिए आज एनडीए और यूपीए प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। यूपीए की तरफ से झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी उम्मीदवार हैं तो वहीं एनडीए की तरफ से आजसू की यशोदा देवी रेस में हैं। दोनों ही प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगी। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि दोनों ही धड़ों के कुछ वरिष्ठ नेता नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहेंगे। यह भी संभव है कि दोनों प्रत्याशी नामांकन से पूर्व शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है। वह यहां से लगातार 3 बार चुनाव जीते।
बता दे की यूपीए गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी राज्य की हेमंत कैबिनेट में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री हैं वहीं यशोदा देवी स्वर्गीय दामोदर महतो की पत्नी हैं।सीएम हेमंत सोरेन ने पिछले महीने बेबी देवी को मंत्रिपद सौंपा था। दरअसल, उपचुनाव में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के इरादे से झामुमो के शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा किया। स्वर्गीय जगरनाथ महतो की डुमरी विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पैठ थी। मंत्री भी थे। उनके निधन से जनता की सहानुभूति भी महतो परिवार की तरफ है। वहीं उनकी पत्नी को मंत्रिपद देकर मुख्यमंत्री ने यह संदेश भी देने का प्रयास किया है कि डुमरी पर उनका खास ध्यान है। वहीं, आजसू की यशोदा देवी पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से दूसरे नंबर पर रही थीं।