
L19/Ranchi : आदिवासी संगठनों ने सात अगस्त को कॉमन सिविल लॉ (यूसीसी) कानून के विरोध में भारत बंद की घोषणा की थी। जिसके तहत आज विभिन्न संगठन के आदिवासी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। रांची के करमटोली चौक को पूरी तरही से जाम कर दिया गया है। इसके साथ रामगढ़ मुख्य सड़क को भी आवागम बाधित कर दिया। बंद का असर राजधानी रांची में देखा जा रहा है। सोमवार को सुबह लाभग 10.00 बजे से ही विभिन्न आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे हुए है। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने देशभर में आज भारत बंद घोषण के तहत अपनी कार्रवाई की। पुलिस बंद समर्थकों को मना करते रही, मगर समर्थक सड़कों पर डटे रहे। आदिवासी कार्यकर्ताओं ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम रखा था।
