L19/Bokaro : रविवार को झामुमो ने मणिपुर में हुए हिंसा व महिला के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालकर केंद्रीय गृह मंत्री व मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा ।जुलूस तेनु बोकारो नहर से साधु महतो चौक पहुंचने के बाद नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया ।जिला उपाध्यक्ष मोहन मुर्मू ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के रहते हुए। इस तरह का कुकृत्य होना आम जन मानस को शर्मशार करता है। ऐसी असंवेदनशील सरकार को एक मिनट भी गद्दी में रहने का हक नहीं है। देश की जनता राष्ट्रपति से मांग करती है। कि मणिपुर में अभिलंब राष्ट्रपति शासन लगा कर वहां की विधि व्यवस्था को अपने हाथों में ले ।पार्टी की नेत्री सह मुखिया लीलावती देवी ने कहा बेटी बचाने की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री को अब तक एक्शन ले कर दोषियों को जेल भेजना था। लेकिन वह आज तक मौन है ।ऐसी बर्बरता को शह देने वाले को भी सजा मिलनी चाहिए। पंसस राजाराम सोरेन, आजाद अंसारी, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी पांडेश्वर मांझी कार्तिक मांझी ,अतुल रजवार, विष्णु भगवान, शंकर मांझी आदि ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर तुलसी मरांडी ,मोहन महतो, बंटी जयसवाल,,बिन्देश्वर मंराडी,अमित दिगार, सुखलाल हंसदा, आन्नद मंराडी,मोती लाल,साघु रजवार संजय, मुन्ना समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे।