L19 : विधायक कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार से संबंधित गंभीर आरोप लगाया है. सदन में बजट सत्र के चौथे दिन सीओ एनके राम पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 1956-57 से अभी तक का रसीद एक साथ ही काटा गया है.
इससे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की गुंजाइश है. ऐसे पदाधिकारी पर कड़ी से कड़ी करवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने आरोप झूठा साबित होने पर सदन से इस्तीफा देने की भी बात कही.
इसके जवाब में प्रभारी मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि पलामू डीसी के ओर से पूरे मामले की जांच कराकर 3 सप्ताह में रिपोर्ट पेश की जायेगी. इस पर विधायक कमलेश सिंह ने 3 सप्ताह के बदले दो सप्ताह के भीतर ही जांच कर कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने कहा कि सदन में सवाल उठने पर भी अगर भ्रष्ट पदाधिकारी का बचाव किया जाएगा, तो इस सदन की क्या योग्यता रह जाएगी. इस पर जवाब देते हुए जोबा मांझी ने कहा कि सत्र के भीतर ही जांच होगी. और आरोप सही सिद्ध होने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.