L19 DESK : साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का मामला थम नहीं रहा है। अब साइबर अपराधियों ने CBI के फर्जी ईमेल से अधिकारियों के नाम पर पैसे मांग रहे है। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रेस रिलीज जारी किया है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ऐसी कई फर्जी ईमेल में सीबीआई के अधिकारी होने का दावा किया जा रहा है और पैसे जमा करने की धमकी भी दी जा रही है। केंद्र सरकार ने ऐसा कोई ईमेल जारी नहीं किया है। यह दावा फर्जी है। सीबीआई ने इस तरह का मामला सामने आने पर cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया है।
बता दे की साइबर अपराधियों ने सीबीआई का फर्जी ईमेल बनाया है। इस ईमेल के माध्यम से आम लोगों को कहा जाता है कि आपने नाबालिक बच्चे की तस्वीर वायरल की है। पोक्सो एक्ट के तहत आप पर कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही अपराधियों के द्वारा ये कहा जाता है कि मामला दर्ज करने से पहले हमने निजी तौर पर आपसे संपर्क करने का निर्णय लिया। आप 24 घंटे के अंदर जवाब दें। नहीं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है। इस तरह साइबर अपराधी मामले को रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से पैसे की मांगने की धमकी दे रहे हैं।