L19 DESK : खूंटी जिले के मुरहू में पीएलएफआई नक्सलियों ने मंगलवार देर रात जमकर उत्पात मचाया। तीन नक्सलियों ने मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा और मारंगटोली स्थित पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की। पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद यह संगठन की सबसे बड़ी घटना है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, बाइक, स्कूटी सहित अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नक्सली तब तक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो चुके थे। यह सब नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कर रहे हैं। पिछले दिनों लातेहार में भी नक्सलियों ने एक जेसीबी को आग लगा थी। उधर सारंडा के जंगलों में भी पुलिस और नक्सलियों की भीड़ंत लगातार जारी है। नक्सली सरेआम सारंडा के जंगलों में इंटर एक्सप्लोसिव डिवाइस ब्लास्ट कर रहे हैं। जिससे कोबरा बटालियन समेत झारखंड पुलिस के जवान और सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं।